Trending

गौरवशाली पल : डॉ.अमित सुकोटी को INDIA’S Best Doctor Award 2024 से किया गया सम्मानित

dr-amit-sukoti-honored-with-indias-best-doctor-award-2024

अल्मोड़ा/हिमालय टाइम्स 

अल्मोड़ा के लिए यह गर्व की बात है कि 01.07.2024 को Docter’s Day के उपलक्ष्य में हमारे जिले के जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में तैनात जनरल एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ. अमित सुकोटी को उनकी उत्कृष्ठ शल्य चिकित्सा सेवाओं के लिए INDIA’S Best Doctor Award 2024 में The Excellence in the field of General Surgery Award से सम्मानित किया गया। यह सम्मान Hypegdge Network India Pvt. Ltd. और I Can Foundation, India द्वारा जयपुर, राजस्थान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया था।

यह पुरस्कार भारत के केवल 100 सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों को दिया जाता है, और पहली बार हमारे जिले के जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा से डॉ. अमित सुकोटी को यह सम्मान मिला है। हम उन्हें तहेदिल से बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह सम्मान प्राप्त करने वाले वे अपने प्रदेश के इकलौते डॉक्टर हैं।

इस अवसर पर अल्मोड़ा की जनता की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे, फड़ एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष नवीन चंद्र, टेलर एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष एस.आर. बेग, उत्तराखंड लोक वाहिनी के डॉक्टर दया कृष्ण कांडपाल, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मदन मोहन पाठक और व्यापार मंडल के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने डॉक्टर अमित सुकोटी को इस सम्मान के लिए प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सम्बंधित खबरें